शनिवार, 2 जुलाई 2022

पहली ही बारिश में बह गया श्यामकाट नदी पर बने नवनिर्मित पुल का अप्रोच।

ये है सोनौली नगर पंचायत के श्यामकाट गाँव में स्थित रोहिणी नदी पर नवनिर्मित पुल जिसका पिछले 4 सालों से अप्रोच नदी की जल स्तर में बृद्धि के कारण बह जाता है। क्या इसमे भ्रस्ट इंजीनियरो की कमी है , या किसी नेता की हमे कुछ समझ मे नही आता । सोनौली से भगवानपुर जाने वालो को हर साल अप्रोच बह जाने के कारण 20 km घूम के जाना पड़ता है । और कोई इस भ्रस्ट सिस्टम के खिलाफ आवाज भी नही उठाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोनौली - सोनौली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव जिसके उपलक्क्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चला कर लोगो को किया गया जागरूक

आजादी के अमृत महोत्सव पर सोनौली बोर्डर पर सभासद वकील अहमद वप्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुंहे बच्चो द्वारा हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर वन्दे मातरम...