रविवार, 3 अक्टूबर 2021

आज से भारतीय पर्यटकों को नेपाल में वाहन ले जाने की मिली अनुमति सोनौली सीमा पूर्ण रूप से खोला गया



 पिछले 17 माह से बंद भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर के खुलने को लेकर सभी अटकलें अब दूर हो गई हैं। रविवार से भारतीय नागरिक अपने निजी वाहन के साथ नेपाल जा सकेंगे। भारत सरकार के आदेश पर सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने रोक हटा ली है। कोविड गाइडलाइन को लेकर नेपाल तथा भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

नेपाल ने अपनी तरफ सीमा पहले ही खोल दी थी लेकिन एसएसबी वाहनों को जाने नहीं दे रही थी। दोनों देशों के कारोबारी सीमा खोलने की मांग कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर नेपाल ने बॉर्डर खोल दिया था। भारत से जाने वाले यात्रियों को केवल आरटी पीसीआर या वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के आधार पर एंट्री कर प्रवेश दे दिया जा रहा था, लेकिन एसएसबी सीमा खोलने को लेकर कोई दिशा निर्देश न मिलने का हवाला देकर वाहनों को नेपाल नहीं जाने दे रही थी। अब भारतीय सीमा से वाहन नेपाल जा सकेंगे। एसएसबी सेनानायक मनोज सिंह के अनुसार सीमा खोलने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का पत्र आ गया है। रविवार से पर्यटक वाहनों के लिए सीमा खोल दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोनौली - सोनौली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव जिसके उपलक्क्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चला कर लोगो को किया गया जागरूक

आजादी के अमृत महोत्सव पर सोनौली बोर्डर पर सभासद वकील अहमद वप्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुंहे बच्चो द्वारा हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर वन्दे मातरम...