IN TV न्यूज़ डेस्क
भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों एवं पर्यटको से नेपाल भैरहवा कस्टम अधिकारियों तथा प्रशासन द्वारा माँगे जाने रहे corona rt-pcr रिपोर्ट के कारण भारतीय नागरिकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है
भारत के विभिन्न महानगरों से आने वाले पर्यटकों से rt- pcr के नाम पर उनका आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है।
उक्त मामले पर भाजपा सोनौली के वरिष्ठ नेता महेंद्र जायसवाल ने आज नेपाल सरकार से मांग की भारत नेपाल के संबंधों को मधुर बनाने के लिए तथा नेपाल पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उनसे rt-pcr रिपोर्ट न मांगी जाए जिनके पास covid की दोनों डोज़ की वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र हो ।
इस मौके पर मुख्य रूप से हियुवा के राजू गुप्ता सभासद, रतन गुप्ता, भाजपा के नगर मंत्री मनीष साहू, ध्रुव चंद्र , तथा तमाम व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।
सोनौली महाराज गंज उत्तर प्रदेश भारत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें