शनिवार, 6 अगस्त 2022

सोनौली - सोनौली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव जिसके उपलक्क्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चला कर लोगो को किया गया जागरूक

आजादी के अमृत महोत्सव पर सोनौली बोर्डर पर सभासद वकील अहमद वप्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुंहे बच्चो द्वारा हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर वन्दे मातरम व भारत माता की जयकारे के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई रैली इस जागरूकता रैली में बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला । वही बच्चो के पीछे पीछे युवावों ने भी मोटर साइकिल के साथ तिरंगा झंडा लेकर इस रैली को सफल बनाया । सोनौली के प्रशासन ने भी बच्चो के साथ कदम से कदम मिलाकर जन जागरूक रैली को सफल बनाया। सेमरतर चौराहे से लेकर सोनौली के नौनिया तक का रोड का हुआ बुरा हाल पिछले 4 वर्षों से बदहाल पड़ा है । जिससे कई प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। 6 माह पूर्व हुआ था इस रोड का मरम्मत मगर कही भी नही दिख रही रोड में मरम्मत का कार्य 2 माह में ही गिट्टी उखड़ कर गायब हो गया

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि vs सभासद

आप इस वीडियो में देखेंगे कि किस प्रकार सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों पर भ्रस्टाचार का आरोप लगा रहे है और साथ ही साथ सभासद गण भी अपनी सफाई व्यक्त करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि पर भी आरोप लगा रहे है। हम बात करे सच्चाई की तो जनता भलीभांति जानती है कि कौन कितना सच्चा है । सवाल ये है कि यदि अध्यक्ष प्रतिनिधि इतने ही सच्चे है तो पिछले साढ़े 4 वर्षो से क्यों कोई कार्यवाही नही किये? हमे जनता की राय का इंतजार रहेगा । आप हमें अपनी राय अपने सभासद व अध्यक्ष प्रतिनिधि के बारे में हमारे व्हाट्सएप नम्बर 7518691042 पर भेज सकते है हम दिखाएंगे जनता को जनता की राय ।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

पहली ही बारिश में बह गया श्यामकाट नदी पर बने नवनिर्मित पुल का अप्रोच।

ये है सोनौली नगर पंचायत के श्यामकाट गाँव में स्थित रोहिणी नदी पर नवनिर्मित पुल जिसका पिछले 4 सालों से अप्रोच नदी की जल स्तर में बृद्धि के कारण बह जाता है। क्या इसमे भ्रस्ट इंजीनियरो की कमी है , या किसी नेता की हमे कुछ समझ मे नही आता । सोनौली से भगवानपुर जाने वालो को हर साल अप्रोच बह जाने के कारण 20 km घूम के जाना पड़ता है । और कोई इस भ्रस्ट सिस्टम के खिलाफ आवाज भी नही उठाता है।

रविवार, 17 अक्टूबर 2021

आनंदनगर हाईवे पर बोलेरो और ट्रेलर की हुई टक्कर

                      IN TV NEWS DESK
 आनंदनगर हाईवे पर बोलेरो और ट्रेलर की हुई टक्कर ।

बोलेरो में बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर तुरंत एम्बुलेंस 

मौके पर पहुची।

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

भैरहवा भंसार कार्यालय पर भारतीयों का किया जा रहा उत्पीड़न नही बनाया जा रहा सुविधा किया जा रहा सीधे भंसार ।


                            IN TV न्यूज़ डेस्क
भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों एवं पर्यटको से नेपाल भैरहवा कस्टम अधिकारियों तथा प्रशासन द्वारा माँगे जाने रहे corona rt-pcr रिपोर्ट के कारण भारतीय नागरिकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है
भारत के विभिन्न महानगरों से आने वाले पर्यटकों से rt- pcr के नाम पर उनका आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है।
उक्त मामले पर भाजपा सोनौली के वरिष्ठ नेता महेंद्र जायसवाल ने आज नेपाल सरकार से मांग की भारत नेपाल के संबंधों को मधुर बनाने के लिए तथा नेपाल पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उनसे rt-pcr रिपोर्ट न मांगी जाए जिनके पास covid की दोनों डोज़ की वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र हो ।
 इस मौके पर मुख्य रूप से हियुवा के राजू गुप्ता सभासद, रतन गुप्ता, भाजपा के नगर मंत्री मनीष साहू, ध्रुव चंद्र , तथा तमाम व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।
 सोनौली महाराज गंज उत्तर प्रदेश भारत

रविवार, 3 अक्टूबर 2021

आज से भारतीय पर्यटकों को नेपाल में वाहन ले जाने की मिली अनुमति सोनौली सीमा पूर्ण रूप से खोला गया



 पिछले 17 माह से बंद भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर के खुलने को लेकर सभी अटकलें अब दूर हो गई हैं। रविवार से भारतीय नागरिक अपने निजी वाहन के साथ नेपाल जा सकेंगे। भारत सरकार के आदेश पर सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने रोक हटा ली है। कोविड गाइडलाइन को लेकर नेपाल तथा भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

नेपाल ने अपनी तरफ सीमा पहले ही खोल दी थी लेकिन एसएसबी वाहनों को जाने नहीं दे रही थी। दोनों देशों के कारोबारी सीमा खोलने की मांग कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर नेपाल ने बॉर्डर खोल दिया था। भारत से जाने वाले यात्रियों को केवल आरटी पीसीआर या वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के आधार पर एंट्री कर प्रवेश दे दिया जा रहा था, लेकिन एसएसबी सीमा खोलने को लेकर कोई दिशा निर्देश न मिलने का हवाला देकर वाहनों को नेपाल नहीं जाने दे रही थी। अब भारतीय सीमा से वाहन नेपाल जा सकेंगे। एसएसबी सेनानायक मनोज सिंह के अनुसार सीमा खोलने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का पत्र आ गया है। रविवार से पर्यटक वाहनों के लिए सीमा खोल दी जाएगी।

मनीष साहू को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नौतनवा पश्चिमी मंडल का मण्डल कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर सभी कार्यकर्त्ताओ ने दी शुभकामनाएं -

 


भारतीय जनता पार्टी 316 विधानसभा नौतनवा 

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के भारतीय जनता पार्टी सक्रिय कार्यकर्ता

 मनीष साहू को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नौतनवा पश्चिमी मंडल का मण्डल कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर सभी कार्यकर्त्ताओ ने शुभकामनाएं दिया और उन्हें पार्टी को नए बुलंदियों तक लेकर जाएंगे आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है |

सोनौली परिक्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता समेत कई हिन्दू संगठनों के पदाधिकारीयो में खुशी की लहर व्याप्त हो गई सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी ।

बधाई देने वालो में रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास, रवि वर्मा, महेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, राजू गुप्ता , प्रेम जायसवाल ,मनोज मद्धेशिया, बच्चूलाल , प्रेम सिंह , रजत जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे

 सोनौली महाराज गंज उत्तर प्रदेश भारत

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

सोनौली में आया बाढ़ का पानी

सोनौली में आया बाढ़ का पानी सोनौली से श्यामकाट मार्ग हुआ जलमग्न लोग अपने घरों में फसे




अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा सोनौली में समय माता मंदिर पास चलाया गया covid-19 टीकाकरण अभियान

 

आज दिनांक23/09/2021 को आदर्श नगर पंचायत सोनौलीवार्ड नंबर 3  शास्त्रीनगर के समय माता मंदिर के पास कृष्णमुरारी जी के आवाश पर 



रतनपुर chc टीम द्वारा वैक्सीनेशन सुबह 10:30 बजे शुरू किया गया |

Covaxin 400 प्रथम डोज़ ।

श्यामकाट ग्रामप्रधान वशिष्ट कान्दू जी के उपस्थिति में वैक्सीनेशन शुरू किया गया ।

रतनपुर सी एच सी टीम प्रेम शंकर सिंह, गीता शर्मा, आशा, अलका ।


शनिवार, 23 जून 2018

Nautanwa railway station

नौतानावा रेलवे स्टेशन जहा सिर्फ हप्ते में एक दो दिन ही रिजरवेशन टिकट मिलती है

सोनौली - सोनौली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव जिसके उपलक्क्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चला कर लोगो को किया गया जागरूक

आजादी के अमृत महोत्सव पर सोनौली बोर्डर पर सभासद वकील अहमद वप्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुंहे बच्चो द्वारा हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर वन्दे मातरम...